- आरोपियों ने महिला से छेड़खानी कर उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही-न्याय के लिए लघु सचिवालय में भटक रहा पूरा परिवार
समाचार निर्देश रोहतक – गांव समर गोपालपुर खुर्द में महिला से छेड़छाड़ कर उसके परिजनों पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही न होती देख कई ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। महिला सोनिया ने बताया कि गांव के तरसेम का भांजा टोनी रोज उसे आते-जाते छेड़ रहा था। जब दिनांक 8 मई को इस बात की शिकायत करने उसके मामा के घर गये तो उसी शाम को तरसेम, चन्द्र, अरविन्द पुत्र ताराचंद, सोहन पुत्र ताराचंद, टोनी, बिमला ने इकट्टे होकर फरसे व लाठी डंडे लेकर हमारे घर पहुंचकर हम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उसके परिवार के सदस्य ओमप्रकाश, राज सिंह, आकाश को काफी पीटा तथा राज सिंह का हाथ काट डाला जिससे वह पीजीआई में दाखिल हैं। इस हमले में अन्य परिजनों को भी काफी चोटें आई हैं। मारपीट करने के बाद वे जाते-जाते कह गये कि आज तो छोड़ दिया है लेकिन आगे से ऐसा किया तो जान से मार देंगे। सोनिया ने बताया कि इस हमले में गंभीर चोटें होने के कारण उसके परिजनों को पीजीआई में दाखिल होना पड़ा। इस मामले की शिकायत थाना सदर पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने एफआईआर नं. 179 दिनांक 8-5-2022 को भादस की धारा 148, 149, 323, 324, 454-ए व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। यह हमला जान से मारने की नीयत से किया गया था लेकिन पुलिस ने धारा 307 नहीं लगाई। इसके अलावा पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तथा उल्टे हमलावरों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज कर दी। सोनिया ने कहा कि वह न्याय के लिए जब महिला थाना गई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तथा उल्टा उसे ही दोषी ठहरा दिया गया। तब से वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चक्कर लगा रही है। लेकिन अभी तक उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई है तथा न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी है। ऊपर से हमलावर फिर से उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जिससे वह काफी सदमे में है तथा पुलिस अधीक्षक को मिलकर अपनी व्यथा बताना चाहती है। लेकिन पुलिस अधीक्षक के मौजूद न होने के कारण वह बेहद हताश है। सोनिया ने कहा कि अब वह इस मामले की शिकायत सी.एम. विंडो पर करेगी ताकि उसे न्याय मिल सके तथा आरोपियों की जल्द से जल्द गिर$फ्तारी हो सके। इस अवसर पर कृष्ण, राममेहर, समीर, कश्मीरी, जगदीश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।