समाचार निर्देश रामकरण प्रजापति पीलीबंगा – ग्राम पंचायत लोंगवाला में सरपंच सुनील क्रांति के नेतृत्व में युवा क्रान्ति संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के पक्षी मित्र अभियान के तहत ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों एवं राजकीय भवनों,सामुदायिक भवनों एवं विभिन्न जगह पर पक्षियों हेतु दाना पानी की व्यवस्था की गई युवा क्रांति संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न जगह 30 परिंडे बांधे गए एवं उनमें पानी डालने का संकल्प लिया, कार्यकर्ताओं ने घरों की छतों पर पक्षियों हेतु दाना डालने का भी संकल्प लिया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सुनील क्रान्ति ,वार्ड पंच अमरजीत बाजीगर ,वरिष्ठ पशु चिकित्सक श्री हंसराज चौहान, कृषि पर्यवेक्षक श्री संतोष बिश्नोई ,जनता जल जीवन मिशन से उमेम्द सैन,किरण जैन ,ऑपरेटर मोहनलाल पारीक,अजय बाजोलिया,ओमप्रकाश नायक,सोनु मेघवाल,राजु वर्मा एवं मनोहरलाल ,बनवारी लाल ,नाजम सिंह, रिछपाल कल्याणा,बृजलाल अठवाल,सुरेंद्र कल्याणा,टीनु विनोद,कृष्ण घारू,कालू , राजीव नायक,बूटा सिंह ,विनोद पंवार आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया ग्राम पंचायत सरपंच सुनील क्रांति ने पक्षियों हेतु कृत्रिम गृह निर्माण शमशान भूमि एवं बावरी धर्मशाला में करवाने का निर्णय लिया एवं जल्दी प्रस्ताव भिजवाने का आश्वासन दिया एवं राजस्थान पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान की प्रशंसा की एवं सभी ग्राम पंचायतों मैं इस अभियान की आवश्यकता जताई क्योंकि भीषण गर्मी और पेयजल की गंभीर समस्या के कारण पक्षियों की काफी मौत हो रही है उसे रोकने के लिए कृत्रिम गृह निर्माण एवं परिंदों की अति आवश्यकता है एवं सभी ग्रामीणों को पक्षियों की सुरक्षा हेतु संकल्प लेना चाहिए।