पानीपत ,कमाल हुसैन: माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा परिवार परामर्श केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन पूरेवाल कालोनी में किया गया। केंद्र की परामर्शदात्री सुनीता आनंद ने परिवार परामर्श केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि यह केंद्र परिवारों को जोडऩे का काम करता है और हर तरह की समस्याओं को परामर्शदाताओं के परामर्श द्वारा सुलझाया जाता है। उन्होंने कहा कि परिवार हम सबके जीवन का सबसे बड़ा आधार होता है। हर रिश्ते का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। परिवार अलग-अलग विचार, पसंद के लोगों को एकजुट करता है व भावनात्मक तौर पर एक-दूसरे को सहारा देने व अकेलेपन को दूर करने का काम करता है। उन्होने कहा कि सशक्त परिवार एक मजबूत और सशक्त देश बनाने में मदद करता है। इसीलिए सभी को चाहिए कि वे अपने परिवार को समय दें। परिवार के सदस्यों की भावनाओं को समझें और उनके समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहें। इस अवसर पर प्रमिला, बिंदु आहूजा, ज्योति ,सुदेश शर्मा, फ रजाना, यशोदा, बबीता, पूनम, पूजा, किशोरी, संगीता, अफ साना, मुन्नी, गीता, प्रियंका व उषा उपस्थित रहीं।