समाचार निर्देश नई दिल्ली शौकीन कोटला – सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन जी पूर्व विधायक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नसीमा हुसैन जी,एडवोकेट ने मरहूम चौधरी तैय्यब हुसैन के पुराने साथी व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम श्री जगदीप सिंह धनखड़ जी से बंग भवन में भेंट की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि राज्यपाल जगजीत सिंह धनकड़ से मेरे परिवार का काफी पुराना रिश्ता है जो आज भी इसी तरह प्यार प्रेम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जगदीप सिंह धनखड़ मेहनती व ईमानदार इंसान है।