धर्मेंद्र चौधरी महराजगंज समाचार निर्देश : महराजगंज जिले के सोनौली व नौतनवा कस्बा में पार्किंग शुल्क वसूली के नाम पर खुलेआम गुंडई हो रही है। ई रिक्शा चालकों से जबरिया 40 रुपया पर्किंग शुल्क लिया जा रहा और वसूली माफिया प्रशासन की मिलीभगत से ई रिक्शा चला रहे लोगों के लिए मनमाने रुट तय किए जा रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा चालक मंगलवार को नौतनवा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। अभी वह धरना दे ही रहे थे कि नौतनवा के एक भाजपा नेता धरनारत चालकों को मनाने आ आए। जिस पर चालकों ने कहा कि आप का ही नाम आ रहा है कि सोनौली में ई रिक्शा चालकों को आप ही पिटवाते हैं। जिस पर भाजपा नेता बगले झांकने लगे और वहां से चलते बने। धरना पर बैठे मोहन, संजय, प्रदीप,उमेश, मुस्तफा, दीपक यादव, अष्टभुजा दुबे, रामदास अग्रहरि, रामदास मौर्य रोशन बहादुर गुरुंग आदि का कहना है वह गरीब हैं। ई रिक्शा चलाकर जैसे-तैसे जीविका चलाते हैं। सोनौली व नौतनवा में चलती गाड़ी को रुकवा कर कुछ गुंडे पर्किंग शुल्क मांगते हैं। कई बार तो उन्हें मारा पीटा भी जाता है। शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन है।