समाचार निर्देश रितेश मिश्रा – हरदोई पुलिस लाइन  परेड ग्राउंड में 204 रिक्रूट पीएसी आरक्षियों का 06 माह का प्रशिक्षण  सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में भव्य परेड समारोह का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ  पुलिस अधीक्षक  द्वारा सलामी लेने के साथ हुआ तथा पुलिस अधीक्षक  द्वारा सर्वांग सर्वोत्तम ऋृषभ दूबे को पुरस्कार से सम्मानित कर कुल 204 उत्तीर्ण रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलवाई गई तथा पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी सफल रिक्रूट पीएसी आरक्षियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक  पूर्वी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी हरियावां, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.