हरियाणा/चंडीगढ़ वासु के मेहता – अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और उत्तर भारत के प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट को पंजाब अग्रवाल सम्मेलन के चेयरमैन प्रोफेसर पीके बंसल, सीए अंजन बंसल आदि ने अग्र रत्न से नवाजा है।जानकारी देते हुए पीके बंसल ने बताया कि विजय बंसल को उनकी समाज के प्रति सेवाओं को देखते हुए,समाज को संगठित करते हुए मजबूत करने के चलते अग्र रत्न से सम्मानित किया है।पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट अग्रवाल समाज के बीच पिछले 40 वर्षो से सक्रिय है।उन्होंने हाल ही में हरियाणा और पंजाब के स्कूली पाठ्यक्रम में महाराजा भगवान अग्रसेन की जीवनी भी वापिस डलवाने का काम किया।इसी प्रकार से उन्होंने विभिन्न शहरों में महराजा अग्रसेन चौंक और अग्रसेन भवन बनवाने में भी एहम रोल निभाया है।विजय बंसल निरंतर अग्रवाल समाज की मजबूती के लिए कार्य करते रहते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.