जगदीश बूनकर सागवाड़ा – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी की 31 वी पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीमलवाड़ा द्वारा माला है वह पुष्पां अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की  व गोष्ठी आयोजित की जिसमे निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी गांधी की जीवनशैली व कार्यशैली पर प्रकाश डाला व जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष महेन्द्र भगोरा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत का निर्माता थे तथा वर्तमान में लोगों के हाथ जो मोबाइल व कंप्यूटर है ये राजीव गांधी की  ही देन है राजीव गांधी ने ही आधुनिक भारत की नींव रखी थी । वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष  हबीब फुमती, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बाल गोविंद पाटीदा,  वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु लाल पाटीदार,  गिरधरलाल रोत, जयपाल सिंह चौहान,  सोहनलाल रोत,  शाहिद बंगा अरविंद लबाना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.