समाचार निर्देश एस डी सेठी – दवाईयों की कीमतों पर नजर रखने वाली नेशनल फार्मास्यूटिकल्स प्राईसिंग आथाॅरटी या (एनपीपीए) ने 84 दवाओं की खुदरा कीमतें निश्चित कर दी है। इन दवाओं में डायबिटीक, सिरदर्द और हाईब्लड प्रेशर, पैरासिटामोल जैसी दवाएं शामिल है। दवाईयों की कीमतें निश्चित रेट पर ही ये दवाएं बेची जाएंगी। इससे ग्राहकों को सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी। इसके अलावा अन्य दवाओं जिनकी कीमतें फिक्स की गई है उनमें कोलेस्ट्राल और ट्राईग्लिसराइड का लेवल कम करने वाली दवाएं शामिल हैं। (एनपीपीए) ने ड्रग्स आर्डर 2013 का सहारा लेते हुए दवाओं की कीमतें निर्धारित की हैं। आर्डर के मुताबिक वोग्लिबोस और (एसआर) मेटफारमिन, हाईडरोक्लोराइड के एक टैबलेट की कीमत 10.47 रूपये होगी। इसी तरह पैरासिटामोल और कैफीन की कीमत 2.88 रूपये प्रति टैबलेट तय की गई है। इसके अलावा एक रोसुवास्टेटिन एस्प्रिन और क्लोपिडोगरेल कैप्सूल की कीमत 13. 91 रूपये तय की गई है। दरअसल दवा कंपनियों के मुनाफे का खेल न चले इसी के लिए नकेल कसने का काम एनपीपीए का है। एनपीपीए लगभग 886 आवश्यक दवाओं और मेडिकल उपकरणों के अधिकतम दाम तय करता है।