समाचार निर्देश नई दिल्ली – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की एक संगठनात्मक बैठक दिल्ली प्रदेश कार्यालय में राकेश प्रजापति चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उज्वला के कनेक्शन वितरण करने के लिए कार्य योजना बनाई गई और समय स्थान और दिनांक तय किए गए इस बैठक में प्रदेश के जिला के और लोकसभा के सभी पदाधिकारी शामिल रहे इस बैठक मे कुछ संगठनात्मक नियुक्तियां भी की गई जिनको राकेश प्रजापति प्रदेश चेयरमैन ने घोषणा करके उन्हें सम्मानित भी किया इस अवसर पर राकेश प्रजापति जी ने बताया कि निकट भविष्य में उज्जवला योजना के कनेक्शन बांटने के लिए जिला स्तर पर कनेक्शन वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे जिनमें प्रदेश के पदाधिकारी शामिल रहेंगे और लाभार्थी महिलाओं को निशुल्क उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन दिए जाएंगे इस अवसर पर शशि तलवार,संगीता तलवार,डा अर्चना सिंह, डिप्टी मेयर, राजपाल सिंह,रुप नारायण शर्मा,सारिका श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह अमर मीडिया प्रभारी,किरन तिवारी,गुलाब सिंह राठौर, रेनू रतवाया, गुलशन खरबंदा आदि मौजूद रहे ।