- पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को लिया गया 05 दिन के पुलिस रिमांड पर
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बादली श्री अमित यशवर्धन ने दी मामले की विस्तृत जानकारी
बहादुरगढ़
फर्जी कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करने के मामले की सूचना पर गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ में फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से धोखाधड़ी का धंधा करने की सूचना पर सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बादली श्री अमित यशवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी व टैक्स चोरी के उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ में फर्जी कंपनियां बनाकर धोखाधड़ी व टैक्स चोरी का कार्य किया जा रहा है। गुप्त सूचना पर निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान आशीष गुप्ता व अनिल गोयल दोनों निवासी ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ जिला झज्जर के तौर पर की गई। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ सिटी एरिया में गश्त पर तैनात सहायक उप निरीक्षक तेन सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आशीष गुप्ता व अनिल गोयल दोनों निवासी ओम्क्स सिटी बहादुरगढ़ जो जीएसटी की फर्जी फर्मों के जाली बिल तैयार करते है व आगे कमीशन पर पार्टीयों को बेच देते हैं। जो आशीष व अनिल ने एक फर्म बहादुरगढ़ औमेक्स सिटी में खोल रखी है। उसमें चौधरी मैटल के नाम से फर्जी फर्म खोल रखी हैं। जिनका अन्य फर्मो से भी लिंक है, जिसमें ट्रेड प्लाजा व राधिका एंटरप्राइजेज इत्यादि शामिल है। जाँच करने पर जीएसटी विभाग के पोर्टल पर उपरोक्त फर्मे फर्जी पाई जाकर रद्द की जा चुकी है। जो फर्मे तैयार करने के लिये नकली वोट कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड भी साथ ही रखते है। इस फर्म में गांव छारा जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति की आई. डी प्रयोग की हुई है। इस फर्म का बहादुरगढ़ बैंक मे खाता खोल रखा है। जिससे फर्जी बिल आगे बेचकर झूठी इन्ट्री धुमाते है। फर्म खोलते समय जीएसटी में जो मोबाईल नम्बर देना पड़ता है। वह भी फर्जी दस्तावेज पर सिम प्राप्त करके रजिस्टर्ड कराया हुआ है। उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए की टीम द्वारा नाकाबंदी करके दोनों आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से मौका पर अलग अलग नाम से तीन पैन कार्ड व 13 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में 24-05 -2022 को धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।