समाचार निर्देश मनीष यादव – डलमऊ रायबरेली डलमऊ कस्बे के पथवारी घाट पर हास्य अभिनेता चेयरमैन राज फिल्म विकास परिषद दर्जा प्राप्त मंत्री राजू श्रीवास्तव ने परिवार के साथ रविवार को देव शाम डलमऊ गंगा घाट पर पहुंचकर विशाल मंत्रोच्चारण के साथ पतित पावनी मां गंगा जी आरती की, रविवार को शाम करीब 7:00 बजे फिल्म अभिनेता हास्य कलाकार दर्जा प्राप्त मंत्री राजू श्रीवास्तव,पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा श्रीवास्तव,बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव सहितपरिवार के साथ कस्बे के पथवारी घाट पर पहुंचे जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम मां गंगा को प्रणाम कर विशाल गंगा आरती की, विशाल गंगा आरती को संपन्न कराने के लिए गंगा आरती के प्रबंधक सोनू मिश्रा , बड़े मठ वेदांताआचार्य स्वामी दिव्यानंद गिरि,नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश गौड़ तीर्थ पुरोहित गंगा सभा अध्यक्ष दीपू पंडा, की मौजूदगी में विशाल गंगा आरती आयोजित की गई इसी दौरान दीपदान भी हुआ। फिल्म अभिनेता की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी फोर्स एवं तहसील प्रशासन मौजूद रहा आरती संपन्न होने के बाद हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बताया कि ऐतिहासिक धार्मिक नगरी डलमऊ का नाम बहुत सुना है, यहां पर ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला भी लगता है एक हास्य कार्यक्रम में मैंने डलमऊ का नाम भी शामिल किया है, डलमऊ आगमन होने के बाद आयोजित कार्यक्रमों में धार्मिक नगरी का बखान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में होने वाले प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला में अगर मौका मिला तो जरूर आएंगे। इस मौके पर तहसीलदार अभिनव पाठक, डलमऊ लेखपाल शिवम राठौर, शिवम त्रिवेदी, अमर शास्त्री, सुमित मिश्रा, अनुज द्विवेदी, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.