• आज देश का हर व्यक्ति इस गूंगी-बहरी भाजपा सरकार से दुखी है: विधायक मेवा सिंह


लाडवा मानव गर्ग : शुक्रवार को लाडवा में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के विरोध में लाडवा विधायक मेवा सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में रोष मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व एसडीएम कार्यालय पर जाकर तहसीलदार सुरेश कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
विधायक मेवा सिंह ने कहा कि आज देश का हर व्यक्ति इस गूंगी-बहरी भाजपा सरकार से दुखी है। क्योंकि यह सरकार महंगाई बढ़ा ही रही है। परंतु किसी भी वस्तु का दाम घटा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि आज पेटोल-डीजल व गैस के दामों में आग लगी हुई है। आम जन की कमर टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ी-मजदूरी करने वाला व्यक्ति इतनी महंगाई के अंदर कहां से अपने परिवार का पालनपोषण करेगा। उन्होंने कहा कि पहले समय में गैस का 400 रूपए दाम किया गया था तो भाजपा के नेता अपने कपड़े उतारकर सड़कों पर प्रदर्शन किये करते थे। परंतु आज उन्हीं की सरकार में गैस के दाम लगभग एक हजार रूपए पार कर गए हैं और अब वही भाजपा नेता चूप है और जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के शासनकाल को याद करने लगी है। जब भूपेन्द्र हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तब हरियाण की जनता खुशहाल थी और सभी वर्गो की सुनवाई होती थी। आज भाजपा के राज में किसी भी वर्ग की न तो कोई सुनवाई हो रही है आर न ही किसी का कोई काम हो रहा है। आज हर व्यक्ति, हर कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतरा हुआ है। जब भी भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वहीं शुक्रवार को विधायक मेवा सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता शिवाला रामकुण्डी पर एकत्रित हुए उसके बाद लाडवा शहर के मुख्य मार्गो से रोष मार्च निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। उसके बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर प्रदीप पंजेटा, दर्शन प्रजापत, तरसेम बकाली, जितेन्द्र गिल, कुलदीप नारंग, अश्वनी शर्मा, राजन बोडला, रोहित शर्मा, मेहर सिंह, भीम मलिक, संजीव, शालू बंसल, रोहित गर्ग, राकेश खुराना, मुकेश, अक्षय, विनीत सैनी, जयपाल सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्र्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.