समाचार निर्देश शब्बीर तावड़ू – एस एम सहगल फाउंडेशन ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमटेड द्वारा समर्थित “ह्रदय परियोजना” के तहत 21 जून, बुद्ध्वार को जिले के बाजडका गांव में ग्रामीणों व सरकारी विभागों के मध्य समन्वयक बैठक का आयोजन किया । इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों का सरकारी विभागों से तालमेल स्थापित करवाना तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करना था ताकि ग्रामीण सरकारी योजनाओं का सही समय पर लाभ ले सके ।
इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से श्री नरेंद्र भारद्वाज, जिला सलाहकार अधिकारी ने बताया कि सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 55 लीटर जल दिया जाएगा। जिसके लिए हर गांव में पाइप लाइन बिछाई जा रही है तथा प्रत्येक घर में कनेक्शन किए जा रहे हैं ।
खंड अधिकारी श्री जेकम ने पानी की गुणवत्ता जांचने के महत्व के बारे में जानकारी दी । पशु पालन विभाग से डाक्टर शाबिर ने पशुओं से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा समय-समय पर पशुओं के टीकाकरण करवाने के गाँव के लोगों को प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर ज्योति ने सभी ग्राम समुदाय से समय पर टीकाकरण कराने पर जोर दिया ताकि बीमारियों से समय पर बचाव हो सके ।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिद्दीक अहमद ने बेटा व बेटियों दोनों को शिक्षा देने के लिए माता –पिता को प्रेरित किया तथा साझा किया कि शिक्षित व्यक्ति अपने परिवार व समाज को बेहतर तरीके से चलाने में सहयोग कर सकता है। इस अवसर पर आगनवाडी, आशा कार्यकर्ता स्कूल के मुख्य अध्यापक तथा काफी ग्रामीणों ने भाग लिया।
एस एम सहगल फाउंडेशन से कुनिका शर्मा, सहायक प्रबंधक, पार्टनरशिप कार्यक्रम ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा समर्थित “ह्रदय परियोजना” के मुख्य कार्यों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही परियोजना प्रोजेक्ट कोओरडीनेटर दीपक शर्मा ने गाँव में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा परियोजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में ग्राम समुदाय की भागीदारी पर जोर दिया । उम्मीद है कि यह समन्वयक बैठक ग्रामीणों के लिए लाभकारी रही होगी।इस समन्वयक बैठक में 85 ग्रामीणों ने भाग लिया ।