झज्जर समाचार निर्देश मंजीत कुमार – बादली क्षेत्र के कई गांव के पशु अस्पतालों में चिकित्सकों के ना होने से पशुपालक परेशान जानकारी के अनुसार बादली क्षेत्र के , दरियापुर, पेलपा, खेड़ी जट्ट, गांव के पशु अस्पताल में पिछले 3 महीनों से चिकित्सक नहीं है ,वीएलडीए के सहारे चल रहे हैं। हॉस्पिटल, वहीं पर पशु पालकों का कहना है कि पशु बीमार होते ही उन्हें प्राइवेट डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता है । पशु पालकों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग रखी गई है। पशु पालकों ने कहा शीघ्र ही यह व्यवस्था / पशु चिकित्सकों की बहाली नही की गई तो पशुपालक अपने पशुओं को लेकर उपमंडल कार्यालय बादली में धरना देंगे। इस मौके पर लगरपुर गांव के सरपंच चांद, दरियापुर के सरपंच संदीप गुलिया, पेलपा गांव के सरपंच महावीर,व समाजसेवी होशियार सिंह ,ऋषि पाल गुलिया काफी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक मौजूद रहे।