झज्जर समाचार निर्देश मंजीत कुमार – तेज आंधी और बरसात के कारण बादली बाईपास पर रोड के बीचो बीच दिशा सूचक बोर्ड टूट गया जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा आपको बता दें कि बादली गुरुग्राम चौक पर रोड के बीचो बीच तेज आंधी से दिशा सूचक बोर्ड टूट गया | कई जगह पर आंधी के कारण पेड़ और खंबे टूट गए जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार तेज आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ है कई जगह पर तो दीवारें भी गिर गई है