झज्जर ,समाचार निर्देश मंजीत कुमार – उपमंडल बादली के बीडीपीओ भवन में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेला के तृतीय चरण का आयोजन किया गया जिसमें एडीसी जग निवास जी ने शिरकत की ओर मेले का निरीक्षण किया | मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेला के माध्यम से लोगों की आमदनी बढ़ाने व लोगों को सरकार की विभिन्न स्कीमो की जानकारी उपलब्ध करवाई गई | मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान मेले में काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | इस मौके पर एडीसी जग निवास, बादली एसडीएम विशाल कुमार, बीडीपीओ रामफल सिंह मौजूद रहे।