झज्जर समाचार निर्देश मंजीत कुमार – बादली गांव में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली एक एल्बम की शुटिंग शुरू हुई, गीतों की शुटिंग बादली मैन बाजार, गोसाईं वाला मंदिर,सैन मौहल्ला और बादली के कई स्थानों पर हुई इसमें गांव वालो का भी काफी सहयोग रहा। निर्देशक मंजीत बादलिया ने बताया कि यह एल्बम धूम मचाएगी इसमें जानू गुलिया, सोनिया राणा ने अपनी कलाओं को बिखेरा है वही आनंद कबलाना ने कॉमेडियन की भूमिका निभाई। इस मौके पर अजय जोशी, रवि लाडपुरिया, लोकेश बादलिया, बंटी, और गोसाईं मन्दिर कमेटी का सहयोग रहा।