समाचार निर्देश रामकरण प्रजापतिझुंझनू – अम्बेडकर बालिका छात्रावास झुंझुनू मे रह रही बालिकाओ को भूगोल की 60 निःशुल्क पुस्तको का वितरण युवा समाजसेवी व्याख्याता पवन कुमार आलड़िया क्यामसर व अजय काला खाजपुर के द्वारा किया गया ।जिससे पढाई अच्छे तरीके से की जा सके व आगे भी किसी भी प्रकार की पुस्तक स्टेशनरी सामान या अन्य किसी भी पढाई से सम्बंधित समस्या पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जिससे चिंतामुक्त होकर पढाई की जा सके इस अवसर पर अम्बेडकर भवन संरक्षक महावीर सानेल ने बताया कि बालिकाओ के शिक्षा की और बढते कदम समाज व देश के लिए शुभ संकेत है। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के कथन किसी समाज की उन्नति महिलाओ से मापी से जाती है के कथन को चरितार्थ अम्बेडकर भवन झुंझुनू कर रहा है , जहां छात्रावास में समाज सेवी एमडी चोपदार के द्वारा लगभग 7 लाख की सहायता से ई लाइब्रेरी बन रही है,जो की बहुत ही जल्द बालिकाओं के लिए उपलब्ध होगी जिससे बालिकाओ को शांत वातावरण मे एकाग्र तरीके से पढाई कर सकेंगी और साथ ही वाटर कूलर व आरओ बालिकाओ को शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु लगाया जा चुका है। इस दौरान मनोज,कविता,संजू, मीरा ,गीता,कल्पना,निशा,पूनम, नीतू,संगीता,सोनू,अंजू,किरण, रीटा,कुसुमलता,प्रीति,सरोज, ज्योति, भवाना,निकिता,बुलकेश, गोतम, राजबाला ,सुकून,प्रियंका आदि उपस्थित रही।