नई दिल्ली राजकुमार पोद्दार दिल्ली – भीम कॉलोनी, घोगा एक्सटेंशन,दिल्ली निवासी करीब चार साल से परेशान हैं। लोगों का कहना हैं कि लाईट नहीं होने से बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं। बारिश के दिन सड़क नहीं बने होने कारण गली मोहल्ले में पानी और कीचड़ से भर जाता है। लोगो का चलना दुर्लभ हो जाता है। 10/07/2022 को भीम कॉलोनी निवासी स्थानीय विधायक के पास भी गए, वहा से आश्वासन मिला की आपकी समस्या दूर करेगे। इस में कहा तक सच्चाई है। आने वाली वक्त का इंतजार कॉलोनी निवासी को है। कॉलोनी निवासी का ये कहना है कि दिल्ली के मसीहा कहे जाने वाले केजरीवाल सरकार की आस है। लोगों कहना हैं कि भीम कॉलोनी घोगा एक्सटेंशन के लिए लाईट, पानी, बिजली की व्यवस्था नही करते है तो केजरीवाल के निवास पर भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.