समाचार निर्देश अरविंद मौर्य रायबरेली – राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के लेक्चर थिएटर फर्स्ट में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | प्रशिक्षण में  23 मई से शुरु हो रहे फाइलेरिया उन्मूलन के सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के बारे में बताया गया | जिला मलेरिया अधिकारी डी.एस. अस्थाना ने बताया कि जिले में 23 मई से 7 जून तक फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का अभियान चलाया  जाएगा | उन्होंने बताया कि साल में एक बार लगातार पाँच साल दवा खाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है | आप सब खुद भी इस दवा का सेवन करें और अपने घर व आस-पास लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें | इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र सभी प्रतिभागी छात्रों को दिया जाएगा।   

  स्वयंसेवी संस्था पाथ से डॉक्टर इलहम जैदी ने बताया – फाइलेरिया से बचाव की दवा दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर सभी को खानी है | इस अभियान के दौरान आइवरमेक्टिन, एल्बेंडाजोल और डाईइथाइल कार्बामजीन  दवा का सेवन कराया जाएगा | दवा खाली पेट नहीं खिलानी है | दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही कराएंगे | आपके घर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा खिलाने आएं तो उनका  सहयोग करें और दवा का सेवन करें |   

फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है|  इससे बचाव के लिए सिर्फ दवा का सेवन  ही एक रास्ता है जैसे हमने कोरोना से बचाव के लिए और पोलियो से बचाव के लिए टीके लगवाए वैसे ही फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाना अति आवश्यक है ।

यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है इसके बचाव का सबसे सरल और आसान रास्ता है कि मच्छर पनपने ही न दें और मच्छरों से बचने के साधन अपनाएं जैसे मच्छरदानी और मच्छररोधी क्रीम का उपयोग करें  |   दवा खाकर अपने जीवन को फाइलेरिया से बचाएं।

प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) के ब्लॉक समन्वयक निशांत सिंह ने बताया – फाइलेरिया व्यक्ति को आजीवन अपंग बना सकता है | इसीलिए आप सभी लोग अपने परिवार को एवं समुदाय को फाइलेरिया की दवा खाने हेतु प्रेरित करें।  दवा  खिलाने की प्रक्रिया को रोल प्ले कर दिखाया,  छात्रों ने स्वयं से रोलप्ले में प्रतिभाग किया। कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि यह एक सामाजिक दायित्व है कि हम फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वेच्छा से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करें ताकि अपने परिवार एवं समाज को फाइलेरिया से सुरक्षित रख सकें।

इस कार्यक्रम में  विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह डॉक्टर इकबाल अंसारी एवं समस्त शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं  उपस्थित रहे |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.