समाचार निर्देश मनीष यादव – डलमऊ रायबरेली वैशाख़ मास की बुध्द पूर्णिमा के पावन अवसर पर डलमऊ कस्बे के विभिन्न स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में लगी रही, गंगा तट पर हजारों की श्रद्धालुओं ने पतित पावनी माँ गंगा आंचल मे आस्था की डुवकी लगाई और माँ गंगा की पूजा कर पुरोहितो को यथा सम्भव दान पुण्य किया । तहसील क्षेत्र के साथ-साथ दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः काल से ही हर हर गंगे के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने डलमऊ गंगा तट के किला घाट, सड़क घाट, रानी शिवाला घाट ,पथवारी घाट, संकट मोचन घाटअन्य स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई तथा गंगा तट पर स्थित मंदिरों और शिवालयों में पूजा अर्चना के साथ मिन्नते मांगी गई । बैसाखी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए सोमवार को कस्बे के लगभग एक दर्जन से अधिक घाटो श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। तीर्थ पुरोहितों शिवाकांत मिश्रा ,शिवम पंडा ने बताया किपदम् पुराण के अनुसार वैशाख मास को भगवान विष्णु का मास कहा गया है वैसाख मास में जो भी मनुष्य अथवा स्त्री भगवती गंगा में स्नान कर श्री हरि का पूजन करता उसे यमराज की यातनाओं से मुक्ती मिलती है तथा मनुष्य के सभी दैहिक, दैविक,भौतिक, पाप् नष्ट हो जाते है और अर्थ , धर्म , काम और मोच्छ की प्राप्ति होती है आज के दिन यम के निमित्त जल से भरे हुए घट के दान का विषेस महत्व बताया है । पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट डलमऊके विभिन्न घाटों पर दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं द्वारा हर हर गंगे आदि के जयकारों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा गंगा तट स्थित मंदिरों और शिवालयों में पूजा अर्चना करके मिन्नते मांगी गई।
* डलमऊ मुराई बाग मार्ग पर दो घंटे तक लगा रहा जाम
बैसाखी पूर्णिमा के शुभ अवसर गंगा नदी में स्नान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपदों से श्रद्धालु सरकारी वाहनों, डग्गामार वाहन, सहित अन्य वाहनों का सहारा लेकर गंगा घाट पर आए हुए थे, जिसके चलते डलमऊ मुराई बाग गंगा घाट मार्ग पर जबरदस्त जाम लग गया सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक कड़ी धूप में श्रद्धालु जाम फंसकर परेशान हुई जाम को खुलवाने के लिए पुलिस नदारद रही श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को स्वयं ही जाम खुलवाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी,