नई दिल्ली – भाजपा के सिख नेता मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने आज मांग की कि गायक सिद्धू मूस्सेवाला के कत्ल के मामले में पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज किया जाए। यहां जारी किए एक बयान में सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने कल सामाजिक सितारों की सुरक्षा वापिस ले ली थी और उन्होंने चेतावनी दी थी कि सुरक्षा वापिस लेने की सूची जान बूझ कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जिसके साथ जिनकी सुरक्षा वापिस हुई, उनकी जान जोखिम में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि आज यह मदभागी घटना कम हो गई क्योंकि भगवंत मान ने मूस्सेवाला की सुरक्षा वापिस ले ली थी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाबर सरकार को चेतावनी दी थी कि वह इस तरफ ध्यान दे क्योंकि पंजाब में अमन कानून व्यवस्था गिर चुकी है। सिरसा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी अपील की कि इस मामले में जांच होनी चाहिए कि सुरक्षा वापिस लेने की सूची किसने वायरल की। जिस के साथ यह घटना घटी है।
मुसेवाला के मर्डर पर बहुत दुख है लेकिन सिक्योरिटी तो सब की ही withdraw honi chahiye। No one should be treated as vip in this country