समाचार निर्देश सोहना / राजेन्द्र कुमार – होटलासोहना में बीते रविवार को शोक सभा में करनी सेना भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कंवर सूरजपाल अम्मू पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सोहना की पंजाबी धर्मशाला में 36 बिरादरी की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्ण मुखी ने की। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।इस मौके पर आए हुए सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे और कुंवर सूरजपाल अम्मू पर हुए जानलेवा हमले की कठोर निंदा की। जहां व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज राघव बजरंगी ने कहा यह घटना बहुत ही निंदनीय है ।पूरे इलाके की तोहीन है ।ऐसे व्यक्ति को कोई भी प्रोत्साहन ना दें ।सामाजिक बहिष्कार किया जाए और और किसी भी शादी विवाह समारोह व सुख दुख में शरीक ना होने दें। उन्होंने इलाके की ओर से प्रशासन से सुरक्षा दिलाने की मांग भी की। इस मौके पहलवान सतबर खटाना ने कहा कि ऐसी जगह व समय पर इस तरह की आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करें पुलिस प्रशासन को 2 दिन का समय मिल चुका है और अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कानून व पुलिस व्यवस्था फेल हो चुकी है। इस घटना को लेकर सभी के मन में टीस है। वो अपनी पार्टी के सीनियर चेहरा है। हर किसी के सुख दुख में पहुंचने वाले व्यक्तित्व हैं। जिनके साथ यह घटना घटी है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।वही सभी लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे। अंत में अध्यक्ष कृष्ण मुखी ने 21 लोगों कमेटी गठित करने के लिए कहा ।जहां 21 लोगों की कमेटी गठित कर तुरंत शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार से मिली। जहां उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 3 दिन का समय मांगा ।वहीं पंचायत द्वारा गठित की गई कमेटी ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर सतवीर खटाना, सुभाष बंसल डेरी वाले, सतीश राघव । जितेंद्र राणा, सोनू ठाकुर, समर पाल राघव ,देवी सिंह प्रधान ,रवि सिंगला, पूर्व पार्षद हरीश नंदा, सुभाष पूर्व सरपंच भोंडसी, मनोज राघव बजरंगी व्यापार मंडल संघ सतीश राघव हलका अध्यक्ष जेजेपी, पंकज सिंगला पूर्व उप चेयरमैन, जगमिंदर खटाना, पप्पू पठान, जतन वीर राघव, सरदार अजीत सिंह ,सरदार रतन सिंह,अजय राघव,लखमिंद्र पूर्व प्रधान,राजपाल बाल्मीकि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। आपको बता दें कि बीते रविवार को सोहना के पलवल रोड पर अग्रसेन भवन में आयोजित ओमप्रकाश सिंगला की शोक सभा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पर पवन वर्मा नाम के युवक ने जानलेवा हमला बोल दिया था। जहां पुलिस ने दर्ज कराई गई शिकायत में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।