समाचार निर्देश नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेदी –भारत देश के वर्तमान राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25जुलाई2022को समाप्त हो रहा है । ये भारत के 14वें राष्ट्रपति है । ये एक राजनीतिज्ञ भी है । माननीय कोविंद जी को25जुलाई 2017कोराष्ट्रपति के रूप मेत चयनित किया गया।25जुलाई 2017 को भारतीय उच्चत्तम न्यायालय के तत्तकालीन मुख्य न्यायाधीश श्री जे एस खेहर ने इन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई ।ये राज्य सभा के सदस्य और बिहार राज्य के राज्यपाल रह चुके हैं ।इनका जन्म1अक्टूबर 1945 परौख कानपुर देहात उत्तरप्रदेश में हुआ था । इनके पिता का नाम श्री मैकूलाल कोविंद और माता का नाम श्रीमती फूलमती था ।पत्नी श्रीमती सविता कोविंद है। माननीय जी की शैक्षणिक योग्यता बीकाम एवं जल एलबी है । राष्ट्रपति बनने के पूर्व कोविंद जी सत्ताधारी पार्टी के नेता थे ।5साल 50उपल्बिधियांमहामहिम माननीय कोविंद जी ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार के नेतृत्व में 5साल 50उपल्बिधियों को गिनाते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण ,तेरह करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन से जोड़ा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से 50 करोड़ लोगों को जोड़ा,उज्ज्वला के तहत 13करोड लोगों को जोडा,जन औषधि योजना के तहत करोड़ों को दवाएं वितरीत की गति,,एक रुपये प्रिमियम योजना से 21करोड लोगों को लाभ दिया जा रहा है ।