• भारत देश के सबसे लोकप्रिय विश्व गुरु माने जाने वाले नरेंद्र मोदी के सात साल में सात उपलब्धियां

नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेदी – भारत देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने मोदीहै तो मुमकिन की कहावत को चरितार्थ करते हुए सात साल में सात उपलब्धियां सबका साथ सबका विकास के सपने पूरा कर देश को चतुर्दिक विकास की ओर अग्रसर किया है इससे देशवासियों को गर्व है । इनके उपलब्धियों को समाचार निर्देश परिवार प्रस्तुत कर हर्षित है । मोदी जी गरीब परिवार गैस पर खाना बना सके , इसके लिए गांवों तथा शहरों में महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये गये ।2018में प्रधानमंत्री आवास योजना एक करोड़ मकान 2022 तक पूरा कर जरुरत मंद परिवारों को छत देनी है । तो दूसरी ओर हर घरों में रोशनी पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना बनाई गयी है । जनकल्याण की दिशा  में उठाए गये कदम इस योजना के तहत गरीब परिवारों को शून्य बैलेंस से खाता खुलवा कर सरकार व्दारा दी जा रही सारी राशि सीधा उन्ही खाते में जाने की व्यवस्था की गई है । इसके अंतर्गत 31*31खाते खोले गये है। भारतीय सैना का पराक्रम की दुनिया लोहा मान रही है।अब पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान भारतीय सैनाके पराक्रम तथा भारत में उपलब्ध हथियारों के सामने भयभीत हो कर घुटने टेक चुके हैं। यहां तक अब अमेरिका भी भारत को झुकाने में कामयाब न हो सका है।पूरा विश्व भारत की ताकत और कुटिनीति  का लोहा मान रहा है ।एक देश एक टैंकर्स से लेकर सवर्णो तक की योजना देश को एक सूत्र बांधा तो दूसरी ओर नोटों  के बदलाव से एक तरफ आंतकवाद के कमर टूटे तथा भ्रष्टाचार कम करने में मदद मिली । अनुच्छेद 370को निष्रभावी कर आंतकवाद पर नकेल कसने के साथ तीन तलाक की प्रक्रिया को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं के  जिन्दगी की खुशी देना मोदी  सरकार की मुस्लिम के प्रति प्रेम को दर्शाने के सद्दश्य है ।कोरोना संक्रमण वायरस से भारत को समय रहते लोगों को सुरक्षित कर लेना और फ्री वेक्सीन लगवा देना देश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियां कहा जाय तो यह अतिशयोक्ति न होगी ।‌इसके अतरिक्त मनकी बात  लोगों के विचारों को सुनना और अपने विचारो को लोगों तक पहुंचाना यह सबका साथ सबका विकास एक कड़ी बनकर  देश की एकता का प्रतीक बन कर देश के चतुर्दिक विकास का एक उदाहरण है ।इसी एकता के सूत्र में बंध कर देश आत्म निर्भर बनकर आज भारत रुस ,यूक्रेन श्रीलंका तथा पाकिस्तान की मदद करने में सक्षम साबित हो रहा है ।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.