समाचार निर्देश ब्यूरो एस डी सेठी – भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात एक अधिसूचना जारी की।.स्थानीय कीमतों को काबू में रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बडा गेहूं उत्पादक है। सरकार ने कहा है कि पहले ही जारी किये जा चुके लेटर आफॅ क्रेडिट के तहत गेहूं निर्यात की अनुमति रहेगी। फरवरी के अंत में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से काला सागर क्षेत्र से निर्यात में गिरावट के बाद वैश्विक खरीददार गेहूं की आपूर्ति के लिए भारत की और रूख कर रहे थे। भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, देश की समग्र खाध सुरक्षा का प्रबंधन करने और पडोसी और अन्य कमजोर देशों की जरूरतों का समर्थन करने के लिए केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। केवल भारत सरकार की अनुमति के आधार पर और सरकारों के अनुरोध के आधार पर निर्यात की अनुमति दी जाएगी।