समाचार निर्देश नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेदी – मंकीपांकस वायरस 15दिनो में 15देशो में तेजी से फैलने से  विश्व के अन्य देशों में चिंता का विषय बना हुआ है। कई देशों में बाहर से आने जाने वालों पर रोक लगा दी गयी है । भारत में इस बीमारी की फैलने की आशंका से कैन्द्र और राज्य की सरकारें इससे बचाव की सारी तैयारियां कर ली है । यह बीमारी किस प्रकार फैलती है।यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से अथवा व्यक्ति के इस्तेमाल किये गये चादरों के इस्तेमाल करने से दूसरे लोग इस बीमारी के शिकार बनते हैं ।इस बीमारी में अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है । इसमें वैक्सीन का डोज काम नहीं करता है ।  इस बीमारी में चेचक का टीका को कामयाब बताया जा रहा है । यह बीमारी संक्रमित पशुओं अथवा संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से तेज़ी से फैलती है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.