समाचार निर्देश एस डी सेठी – राजधानी दिल्ली में बुद्धवार को एक बार फिर आग ने दो जगहों पर कहर बरपा दिया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।. मंगोल पुरी औधोगिक क्षेत्र के फेज 1 में सफल डेयरी के पास स्थित फैक्ट्री में आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस द्वारा जानकारी के मुताबिक करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की 26 गाडियां मौके पर भेजी गयीं। वक्त रहते आग पर काबू पा लिया। आग में किसी के हताहत/या जनहानी होने की कोई सूचना नहीं हैं। वहीं दूसरी आग की घटना राज पार्क स्थित एक जूते के गौदाम में आग लग गई। इस गोदाम में जूते साफ किये जाने में इस्तेमाल खास रसायन को स्टोर किया गया था। शार्ट सर्किट होने के कारण गोदाम में आग लग गई। यहां घटना के वक्त केवल गार्ड मौजूद था। जैसे ही आग की सूचना मिली यहां भी दमकल की 12 गाडियां मौके पर पहुंची और आग को मशक्कत के बाद काबू पा लिया।