समाचार निर्देश कुरुक्षेत्र दलबीर मलिक – झांसा रोड, श्याम कालोनी स्थित महंत प्रभात पुरी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के प्रांगण मे नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं के लिए दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्राचार्य भजन राठोर ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं कक्षा नर्सरी से पांचवीं कक्षा के नौनिहालों के लिए कक्षा व लिंग वर्गों मे आयोजित करवाई गई थी। प्रतियोगिताओं में बच्चे 100 मीटर दौडे।उन्होंने बताया कि लडको के ओवरआल वर्ग मे गुरजीत प्रथम, कमल द्वितीय तथा आर्यन तृतीय रहे। दीपांश नें सांत्वना पुरस्कार जीता। जबकि लडकियो के वर्ग मे रीतिका,दिशू प्रथम,परीशा, मेघा द्वितीय व राजवीर तृतीया स्थान पर रही। इसमें मानवी को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पडा। कक्षा पांचवी के लडको मे दक्ष पहले, गुरजीत दूसरे तथा हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे जबकि इसी कक्षा की लडकियों के वर्ग में दिशु,रीतिका,मानवी व सोनम ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। कक्षा चतुर्थ के वर्ग में गरनूर,कंचन ने पहला, थिवांश, मेघा ने दूसरा तथा प्रिंस, परीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दीपांश व रिया ने सांत्वना पुरस्कार जीता। इसी 100 मीटर दौड प्रतियोगिता मे तीसरी कक्षा के अनमोल, सिमरन,प्रथम पारस,सिमरप्रीत द्वितीय, आयांश ईशिका तृतीय तथा चिराग चतुर्थ स्थान पर रहे। प्रथम व द्वितीय कक्षाओं में वंश,कमल,गुंजन,मान्या, मनन,जसमीत,सौम्या,अमिका,नवीन,ताक्क्षी,योगेश, आनंद, हरनूर व संध्या ने अपने अपने वर्गो में वरीयता स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। विधालय प्रबंधक स्वामी रोशन पुरी जी ने बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्ररेणा देते हुए विजेता बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप-प्रबंधक रमेश सचदेवा,उप-प्राचार्य मंजुला शर्मा, ज्या वत्स, रीटा रानी, डा. संतोष शर्मा,सरिता शर्मा, रेखा रानी, मुख्य शिक्षिका अंजू रानी, अनू पाहवा, सुमन धीमान, सीमा रानी, अमिता रानी, ज्योति रानी,नीरू गुप्ता, रितू धीमान, शुभम शर्मा, अलिषा अरोड़ा, चांदनी चढ़ा, अनूप शर्मा,मधू व महेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।