समाचार निर्देश, पिहोवा मनीष मेहता – करनाल में 24 मई को होने वाली राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती सम्मेलन को लेकर इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप निमंत्रण देने पिहोवा स्थित निजी संस्थान में आयोजित बैठक में पहुंचे। कश्यप समाज की ओर से विधायक का स्वागत किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा 24 मई को करनाल में होने वाली राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती के सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पश्चात राज्य स्तरीय सम्मेलन किया जा रहा है,इसलिए सभी से आह्वान किया जाता है कि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस मौके पर सुरेंद्र कश्यप माजरी जिला परिषद सदस्य, सुभाष कश्यप इसहाक, गुरनाम सिंह कश्यप सरपंच गोरखा, सुभाष कश्यप सरपंच टबरा ,अमीर चंद कश्यप , बलजिंदर कश्यप अरुणाय, जयनारायण कश्यप लोटनी, रामफल धनीरामपुरा, अमरजीत कश्यप सैसा, अमरजीत टीकरी, राजू कश्यप, रवि कश्यप, रोशन लाल मूर्तजापुर, बबलू कश्यप, संजीव कश्यप टीकरी, मनोज कुमार सरपंच रोहटी, राजेश कश्यप, सत्यवान सरपंच तंगोली, अंकुश कश्यप, सुभाष कश्यप, सरपंच सोमपाल कश्यप आदि मौजूद थे।