- रक्तदान शिविर में रोहतक जिला बार एसोशिएशन का रहा विशेष सहयोग
- शिविर में 49 यूनिट हुआ एकत्रित
माँ दानों देवी धर्मार्थ ट्रस्ट सांघी और वाउट्स फाउंडेशन के द्वारा जिला कोर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 49 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। ज़िला बार एसोसीएशन रोहतक के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में बहुत ज्यादा वकीलों ने रक्तदान किया।शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ वकील बलवान सुहाग और जिला बार एसोसिएशन रोहतक के प्रधान जोजो ने की। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बैज लगा कर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपप्रधान रोहित सुहाग और वरिष्ठ वकील विनोद पाहवा ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदाता भगवान का ही दूसरा रूप होते हैं। रक्तदान शिविर के विशेष सहयोगी एडवोकेट रविंद्र ब्ल्हारा और ट्रस्ट संस्थापक नवनीत हुड्डा ने बताया कि इस समय मे पी जी आई रोहतक मे रक्त की भारी कमी चल रही है। सभी स्वैच्छिक रक्त दाताओं को आगे आकर मरीजों की जान बचाने का प्रयत्न करना चाहिए।एच डी एफ सी के सौजन्य से लगे इस रक्तदान शिविर में एचडीएफसी के प्रबंधक संजय सिंह और बार काउंसिल के पूर्व उप प्रधान चेतना अरोड़ा ने बताया कि इस शिविर मे एडवोकेट सुनील कुमार ने 27वी बार, एडवोकेट विशेष सहरावत ने 24वि बार, सुनील जैन ने 19 वी बार, छविकांत ने 11वी बार, अमित ने 10वी बार रक्तदान किया। रक्तदान किया। इस शिविर में जिला रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल विजय दाँगी, दीपक किलोई,आशु,डॉ उज्ज्वल,बिजेंदर हुड्डा, पंकज,दीपक दहिया,अनिल हुड्डा, राष्ट्रपति अवार्डी हरीश, दीपक अहलावत आदि का विशेष सहयोग रहा।