• मां हीराबेन के पैर धोए,पानी को आंखो से लगाया पूजा की, शाॅल ओढाया, आशीर्वाद लिया।

समाचार निर्देश एस डी सेठी – दुनियां के सबसे बडे लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम कामों के बीच गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गये। मोदी की मां ने आज शनिवार 18 जून को अपनी उम्र की सैंचरी पूरी कर ली। इस मौके पर पीएम पुत्र नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने अपनी मां के पैर धोए और उस पानी को आंखों से लगाया। मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर पूजा की, उन्हें शाॅल ओढाया और उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी की मां ने भी जन्मदिन पर पुत्र के मिलने पहुंचे बेटे का मुंह मीठा कराया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने आज अपने जीवन के 100 वें साल में प्रवेश कर लिया। पीएम मोदी ने इस अवसर मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना, आदिवासी बाहुल तहसीलों में “पोषण सुधा योजना का भी उद्घाटन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.