सतबीर शर्मा हिसार – माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में हरियाणा कौशल विकास निगम सूर्या स्किम के तहत युवाओं का उज्ज्वल भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभा रहा-है हिसार .(जिला) में हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर जी की अगुवाई व आईएएस रमेश चन्द्र बीढान जी के नेतृत्व में एक्साइल लिमिटड द्वारा चौधरी मार्बल, नियर काली माता मंदिर, हांसी,हिसार में सूर्या स्किम के तहत विभिन प्रकार के कौशल विकास के कोर्स करवाये जा रहे हैं। केंद्र में निगम की तरफ डिस्ट्रिक्ट स्किल कॉर्डिनेटर ने दौर किया और उन्होंने इन कोर्सेज से होने वाले फायदों के बारे में बताया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.