समाचार निर्देश धर्मेंद्र चौधरी महराजगंज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा अभियान के मद्देनजर 18 मई को प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक कर मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण व अवैध पार्किंग स्थलों पर चिंता जताते हुए उन्हें 48 घंटे के भीतर हटाने के निर्देश जारी किए हैं। समस्त परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त व नगर पालिका या नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है कि हाईवे, एक्सप्रेस वे, शहरी चौराहा व निकाय की सड़क पर अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगे। वेंडर सड़क पर दुकान न लगाएं और वैध पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग हो। अब सवाल यह उठ रहा है तमाम कई नगर निकायों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के पास पार्किंग के लिए अपनी जगह ही नहीं हैं। महराजगंज, पीपीगंज, कैंपियरगंज, फरेंदा, कोल्हुई, नौतनवा, सोनौली जैसे कस्बों में मार्ग पर ही पार्किंग हो रही है। यहां पार्किंग के लिए भूमि ही तय नहीं है और न ही किसी निजी भूमि स्वामी से कोई विभागीय करार या लीच ली गई भूमि है। ऐसे में सड़क पर चल रहे वाहन को निर्देशानुसार अवैध पार्किंग न होने देना प्रशासनिक अमले ले लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।