स्वयंवर मीका दी वोटी : मीका सिंह के शो में चार चांद लगाने पहुंचीं हिना खान, महिलाओं को क्लास पढ़ाती नजर आईं।  अपने हॉट और इंटेंस परफॉर्मेंस से वेब बेस्ड एंटरटेनमेंट के जरिए तहलका मचाने वाली हिना खान जल्द ही टीवी पर धमाल मचाती नजर आने वाली हैं. वह मीका सिंह के स्वयंवर (स्वयंवर मीका दी वोहती) में एक आगंतुक के रूप में अभी तक किसी भी शो में नहीं मिलेगी। शो में हिना की एंट्री बेहद ही खास वजह से की जा रही है। फैंस भी उनके एंटरटेनर को देखने के लिए बेहद बेताब हैं। बहुप्रतीक्षित अकेला रेंजर मीका सिंह जल्द ही इस शो के माध्यम से लोगों को सुरक्षित कर देगा।
इसके बाद वह मीका की सभी महिलाओं यानी मीका के लिए दावेदारों को तैयार करवाती हैं। वह कुछ मामलों में दावेदारों को चलने के लिए प्रशिक्षित करती है, लोकप्रिय शो ‘स्वयंवर मीका दी वोटी ‘ काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस शो को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी काफी बढ़ रही है और वे मीका की वोटी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो में आए कंटेस्टेंट्स और मीका के बीच दिखाए गए सीक्वेंस को फैंस खूब एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं मीका भी शो में आए हर कंटेस्टेंट को समझने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि वो अपने लिए सही लड़की का चुनाव कर सकें.।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.