झज्जर, समाचार निर्देश मंजीत कुमार – बादली के पास एनसीआर नहर में 12 वर्षीय किशोर जोकि पैर फिसलने के कारण डूब गया था उसका शव मुंडाखेड़ा पंप हाउस पर मिला 2 दिन से लगातार पुलिस के जवान और एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में लगी हुई थी |बाडशा चौकी और बादली थाना की टीम मौके पर पहुंची | जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि 12 वर्षीय कंवर पाल पुत्र राकेश निवासी राजस्थान अपने परिवार के साथ किसी भट्ठे पर काम करते थे कंवरपाल अपने परिवार के साथ नहर मैं नहाने के लिए आया था जिससे उसका पैर फिसलने के कारण डूब गया पानी का तेज बहाव होने के कारण शव नहीं मिल पा रहा था पुलिस के जवान और गोताखोरों की टीम ने 2 दिन से लगातार शव की तलाश में थी आज मुंडाखेड़ा पंप हाउस पर किशोर का शव बरामद हुआ परिवार जनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सिविल हॉस्पिटल में भेजा गया