• एसडीएम कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन

समाचार निर्देश पिहोवा पृथ्वी सिंह – अधिकारियों की अनदेखी के कारण अचानक महिलाएं व पुरुष एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यालय प्रांगण जिसके सामने एसडीएम आफिस है दरी बिछाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना  प्रदर्शन करने वाले मजदूर लोग थे,जिन्होंने मेले के दौरान बतौर सफाई कर्मचारी कार्य किया था,लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद उन्हें उनकी मजदूरी नहीं मिली,जिससे खफा होकर उन्हें एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देना पड़ा। मौके पर बैठे सूरज प्रकाश, रौनकी राम,दीपक,कमलेश ,रीना आदि ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करने वाले निहायत गरीब परिवारों से हैं। लगभग तीन माह पहले चैत्र मेले के दौरान उन्होंने बतौर अस्थाई सफाई कर्मचारी कार्य किया था,उन्हें आश्वासन दिया गया था जल्द उनकी मजदूरी दे दी जाएगी। रोष जताते उन्होंने बताया कि आज तक उनकी मजदूरी नहीं दी गई,जब अधिकारियों से मिलते हैं तो उन्हें आश्वासन दे दिया जाता है।उन्होंने कहा कि मजदूरी से ही उनके चूल्हे जलते हैं और मजदूरी नहीं मिलने से उन्हें रोटी के लाले पड़ जाते हैं। निहायत परेशान होने के बाद उन्हें एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर रानी देवी, रीटा, रवि,संदीप,रीना तथा श्याम लाल आदि मौजूद थे।क्या कहते हैं अधिकारीएसडीएम सोनू राम ने कहा कि मेले के दौरान आई राशि सरकारी प्रक्रिया के तहत कुछ कारणों से  राशि वापिस चली गई थी,जिसे दोबारा मंगवाने का प्रोसेस जारी है। उनके संज्ञान में बकाया मजदूरी का मामला आया है,वह बहुत ही जल्द इनकी राशि अदा करवा देंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.