नूंह शौकीन कोटला – शुक्रवार को मेवात इंजीनियरिंग कालेज पल्ला में मेवात स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तत्वावधान में सामूहिक मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्कॉलरशिप के लिए चयनित बच्चों और उनके स्पॉन्सर,माता पिता और प्रोग्राम के आयोजक एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए,प्रोग्राम में उपायुक्त नूह को बतौर मुख्य अतिथि आना था लेकिन कुछ जरूरी काम की वजह से नही आ सके जिसके बाद मशहूर व मारूफ समाजसेवी व इतिहासकार सिद्दीक अहमद मेव ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की और प्रोग्राम की खूबसूरती रही कि चयनित बच्चो और उनके डोनर्स को एक साथ मंच पर जगह दी गई। समारोह को प्रो सिद्दीक अहमद गुलालता, मीनाक्षी सिंह,रमज़ान चौधरी, डॉ अब्दुल रहमान, ऋषि दांगी जॉइंट डायरेक्टर पंचायत राज हरियाणा, सरपंच जतनवीर राघव,सरफराज नवाज़ ने मुखातिब किया और प्रो वसीम अहमद ने सभी आने वालों का धन्यवाद किया और मास्टर अशरफ साहब ने प्रोग्राम की निज़ामत को। जैसा कि आप जानते है कुछ सामाजिक साथियो के ग्रुप ने ऋषिपाल दांगी साहब की अगुवाई में मेवात के 20 बच्चो के लिए 10+2 व NEET में क्वालीफाई के लिए स्कॉलरशिप देने का प्रोग्राम बनाया है जिसके लिए Falcon Group बंगलोर को बच्चो की पढ़ाई व कोचिंग के लिए चुना है और इसी सिलसिले में 20 मार्च 2022 को फाल्कन इंस्ट्यूट बेंगलुरु द्वारा 10th के लगभग 650 बच्चों का टेस्ट लिया गया था जिन बच्चों ने 300/720 प्लस मार्क्स स्कोर किये थे उन 28 बच्चों को 24 अप्रैल 2022 को मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला मैं इंटरव्यू के लिये बुलाया गया,इंटरव्यू के दो पैनल बनाये गए जिनका संयोजन मीनाक्षी सिंह और सेवानिवृत्त प्रिंसिपल शिव कुमार जी ने किया और 5 फैकल्टी प्रत्येक पैनल में शामिल रहे जिनमे जनाब सदर अली,जनाब गब्बर सिंह,जनाब रसीद खान,जनाब आशीष जिंदल,जनाब सौरव खान,जनाब सादिक अली,जनाब इब्राहिम खान,जनाब डॉ वसीम खान,जनाब सरफराज नवाज़,जनाब सिद्दीक अहमद साहब जो मैथेमेटिक्स,रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान,भोतिक विज्ञान,सामान्य ज्ञान के दक्ष अध्यापक थे और उन्होंने बच्चो का बहुत गहनता से इंटरव्यू किया और 29 अप्रैल को ऋषिपाल दांगी की अगुवाई में सभी चयनित बच्चो का आर्थिक बैकग्राउंड का वेरिफिकेशन करके विश्लेषण किया गया और आखिर में सभी मापदंडों को ध्यान में रखते 1 जतिन कुमार तावडू 2 अबरार हुसैन पुन्हाना 3 मोहम्मद कैफ हथीन 4 इनामुल हसन झिरका 5 आसिफ खान पुन्हाना का चयन किया गया।प्रोग्राम सेकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया और शिक्षा के इस ऐतिहासिक प्रोग्राम की खूब प्रशंसा की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.