समाचार निर्देश शब्बीर तावडू – खंड के गांव मोहम्मदपुर अहीर में रविवार देर रात एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।युवक की हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई तो वहीं फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है।हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई गई है।पीड़ित परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पीड़ित मोहम्मदपुर निवासी धनसिंह ने बताया कि रविवार देर रात 11:00 बजे के करीब रोहित और विनीत निवासी मोहम्मदपुर अहिर उसके 20 वर्षीय भतीजे सागर को घर से बुलाकर ले गए थे।सागर जब घर पर नहीं लौटा तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी।इस दौरान सागर घायल अवस्था में दादू मोड एक जिम के पास मिला जिसे वह उपचार के लिए गुरुग्राम के अस्पताल में पहुंचे।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची गई,जहां पर एक देसी पिस्टल और खून से सनी हुई प्लास्टिक की कुर्सी मिली। पीड़ित परिजनों ने बताया कि लगभग 3 साल पहले भी सागर पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश की गई थी।इसी मामले को लेकर बदमाशों ने उनसे रंजिश बनाई हुई थी।
सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि आरोपी रोहित और विनीत के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।