- 28 मई को स्पेन में हुई अंतरराष्ट्रीय युवा एथलीट का क्षेत्र वासियों ने किया स्वागत।
समाचार निर्देश शब्बीर तावडू – अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने वतन लौटे खंड के पचगांव निवासी जुनैद खान का ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत किया गया है। साथ ही जिला उपायुक्त ने भी उनको बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है। युवा एथलीट जुनेद हाल ही में 28 मई से स्पेन में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुरूष वॉक रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागी थे। जुनैद ने बताया कि गत 28 मई को वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा स्पेन में आयोजित वर्ल्ड रेस वॉकिंग टूर में उन्होंने 20 किलोमीटर पुरूष वर्ग में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भले ही उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली लेकिन भारतीय फेडरेशन द्वारा दिए गए इस अवसर पर उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। जो भविष्य में उनके लिए उपयोगी साबित होगा। प्रतियोगिता में लगभग 27 देशों के 119 प्रतिभागियों के साथ उन्हें भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ था। जिसमें उनके साथ भारतीय एथलीट अमित ,संदीप कुमार व सूरज पवार भी थे। शनिवार को जब वे अपने गृह जिले में लौटे तो ग्रामीणों और क्षेत्र वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही जिला उपायुक्त अजय कुमार ने भी उन्हें बधाई देते हुए जिला स्तर पर हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिला उपायुक्त से मुलाकात के दौरान उनके साथ स्कूल खेल शिक्षक और शुरुआती मार्गदर्शक एवं आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉ अमित यादव भी साथ रहे। जिन्होंने जुनैद पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जुनेद एक दिन भारत का ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करेगा और देश के लिए मेडल लाएगा।आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह निवासी जुनैद रेलवे विभाग में बतौर टीटी तैनात है।जुनैद के नाम पर पुरूष वर्ग की 35 किलोमीटर वॉक रेस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड भी दर्ज है।