समाचार निर्देश एस डी सेठी – यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का कथित प्रशंसक होने का दावा करने वाले एटा के नयागांव थानान्तर्गत यामीन सिद्दीकी ने रविवार को अजीब तहरीर दी। लिखित शिकायत में सिद्दीकी ने बताया कि ईद की नमाज पढकर लौटने के दौरान कस्बे के दो दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत दर्ज करने के कुछ देर बाद पुलिस की जांच पडताल में सिद्दीकी विवादों के चलते वह घेरे में रहता है। लिहाजा शांति भंग करने के आरोप में दोषी पाया गया। उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि यामीन सिद्दीकी ने 20 जून को एटा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इस बावत यामीन ने मामले को लेकर सीएम योगी से मिलकर शिकायत करेगा। उसे अपने ही समाज से जान से मारने की धमकी मिल रही है। उसे मस्जिद के आस पास भी भटकने के लिए मना किया है। पुलिस को बताया कि पूर्व मे भी कथित दबंगों ने पुलिस को गलत सूचनाएं देकर और अफवाह उडाकर माहौल बिगाड़न कीकी कोशिश कर चुके हैं। योगी का प्रशंसक होने की वजहसे इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है।