समाचार निर्देश महम दीपक सैनी – जनसेवक मंच संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू झारखंड की राजधानी रांची में सम्पन्न हुई नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर महम चौबीसी का नाम रोशन करने वाले दशरथ पहलवान को आशीर्वाद देने आज उनके गांव सीसर पहुंचे और अपनी तरफ से 11 हजार नकद प्रोत्साहन राशि के साथ एक कनस्तर देशी घी का देकर उनका उत्साहवर्धन किया। आगामी वक्त में होने वाले एशियाड गेम्स के लिये अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कुंडू ने कहा कि आपको अभी बहुत सी ऊंचाइयों को छूना है और उसी को ध्यान में रखते हुए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए अपनी तैयारियों में जुटे रहना, किसी भी तरह की आर्थिक दिक्कत मैं नहीं आने दूंगा। जिस तरह आज रांची में कामयाबी का झंडा गाड़कर आये हो इसी तरह आपको अपने माता-पिता, गांव और प्रदेश का नाम विश्व में रोशन करना है। गौरतलब है कि दशरथ पहलवान ने रांची में सम्पन्न हुई नेशनल प्रतियोगिता के अंडर-15 (41 किलोग्राम भार वर्ग) में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है और उन्होंने आज गांव पहुंचने पर फूलों की मालाएं पहनाकर अपने लाडले का स्वागत किया।