समाचार निर्देश लाडवा मानव गर्ग : लाडवा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय एफएलएन के बैच नंबर तीन व चार का विधिवत शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी द्वारा किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी ने अध्यापकों को इस प्रशिक्षण की वर्तमान बदलते समाज में नवीन शिक्षा नीति 2020 की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में शामिल अध्यापकों को गणित व हिंदी विषय की महत्व के बारे में बताया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में विभिन्न देशों में हो रही उथल-पुथल का जिक्र करते हुए। शिक्षा को एक प्रभावी उपकरण के रूप में प्रयोग करके इन समस्याओं के निदान पर प्रकाश डाला व बताया कि अध्यापक इस आयोजन को बोझ न समझें बल्कि इस प्रशिक्षण के मूल में जाकर इसकी आवश्यकता को समझें व शिक्षा और तकनीक के नवीन अध्याय से सरोकार करें। वहीं उप मौलिक जिला शिक्षा अधिकारी वंदना परुथी व खंड शिक्षा अधिकारी अनिल जिंदल ने भी अपने विचार सांझा कर प्रशिक्षण शिविर की सफलता के लिए उपस्थित अध्यापकों का आभार जताया। मौके पर कोमल देशवाल, कुलदीप सिंह, रीना, सुशील, महेन्द्र शर्मा, नवीन गर्ग, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।