फिरोजपुर झिरका शौकीन कोटला – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगोन में एनएसक्यूएफ के हेल्थ केयर के 37 छात्राओं को टूल किट्स बांटी गईं। अभी तक विद्यालय में छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए उपयुक्त टूल्स और पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा छात्रों को टूल किट दी गई जिससे अब छात्र अपने घर पर प्रैक्टिस कर के अपने अपने कौशल को और निखार सकेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री मोहम्मद आरिफ जी ने एवं संचालन श्री नासिर जी ने किया। श्री मोहम्मद आरिफ जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह टूल्स किट बच्चों को पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर एवं हेल्थ क्षेत्र में उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नासिर जी (SMC चेयरमैन ) सभी एस. एम. सी. सदस्य, छात्र छात्राओं के अविभावक और लेक्चरर श्रीमती शशिकांता जी, एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में वोकेशनल अध्यापक वसीम अकरम जी और अंसार जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। टूल किट के साथ बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई टूल किट प्राप्त करके छात्र छात्राओं में उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था।