समाचार निर्देश ब्यूरो एस डी सेठी – सोशल मीडिया में इन दिनों कांग्रेस का “चिंतन शिवर” के शामियाने को लेकर खासा चर्चा में है। शोशल मिडिया में वायरल तस्वीर में शिविर के दौरान लगाये गये शामियाना टैंट की छत यानि सिर के ऊपर हरा सफेद कपडे का उपयोग सिर ऊपर टांगा गया है। वहीं भगवा केसरिया रंग का कपडा बतौर दरी के जमीन पर पैरों तले रौंदने के लिए बिछाया गया है। इस वायरल हो रही तस्वीर से भगवा धारियों के मन में अंसंतोण व्याप्त है। उन्होंने सीधा राहुल गांधी को टारगेट करते हुए कहा है कि भगवा से इतनी नफरत क्यों है राहुल गांधी जी? जवाब तो बनता है।