समाचार निर्देश ब्यूरो एस डी सेठी – भारत के राष्ट्रपति ने भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कर दी है। राजीव कुमार 15 मई से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभाल संभालेंगे। राजीव कुमार सुशील चंद्रा की जगह लेंगे।  इससे पहले राजीव  कुमार लोक उधम चयन बोर्ड के अध्यक्ष थे। वे अप्रैल 2020 में अध्यक्ष पीईएसबी के रुप में शामिल हुए थे। राजीव कुमार बिहार/झारखंड कैडर 1984 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत हुए है। राजीव कुमार ने आरबीआई, एसबीआई, नाबार्ड के केंद्रीय बोर्ड के निदेशक रहे हैं। श्री कुमार आर्थिक खुफिया परिषद  के सदस्य, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद के सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्य और की अन्य बोर्ड और समितियोंके बीच वित्तीय क्षेत्र  नियामक नियुक्ति खोज समिति के भी सदस्य रहे हें। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.