समाचार निर्देश एस डी सेठी – राजधानी दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के कंडीडेट दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज कर ली है।.आप की जीत को बडा माना जा रहा है।.  उधर भाजपा और कांग्रेस समेत एनसीपी और शिवसेना में महाराष्ट्र को  फतह करने  के नशे में मशगूल  भाजपा ने दीपक तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ कर  इस और ध्यान देने की जरूरत ही नहीं समझी।  बता दें कि 23 जून को 3 लोक सभा और 7 विधानसभा सीटों पर हुआ था उपचुनाव। जिससे दिल्ली अव्वल आई है। 11555 वोट से दुर्गेश पाठक  जीत गए है। शुरूआत काकाउंटिंग से  आम आदमी पार्टी की बढत बनी रही, जिसके बाद राजेंद्रनगर से भाजपा और कांग्रेस से कैंडीडेटस को धूल चटा दी। ज्ञात हो कि दुर्गेश पाठक से पहले इस सीट पर राघव चड्डा विधायक थे। राघव के इस सीट को खाली करने के बाद जो अब पंजाब से राज्य सभा सांसद बन चुके हैं। उल्लेखनीय है कि खुद  अरविंद केजरीवाल ने राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट पर करीब 3 दिनों तक चुनाव प्रचार किया था। जीत दिलाने के लिए केजरीवाल ने मतदाताओं से अपील की थी कि  आप आम आदमी पार्टी को जीत दिलवायेंताकि वहां पर विकास का काम हो सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.