कुरुक्षेत्र दलबीर मलिक – आजादी का अमृतमहोत्सव के अंतर्गत हरियाणा कला परिषद द्वारा ब्रहमसरोवर के निकट स्थित कला कीर्ति भवन की भरतमुनि रंगशाला में 16 व 17 जुलाई को दो नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन 16 जुलाई को नाटक विद लव आपकी सैयारा तथा 17 जुलाई को नाटक अपराजेय महाराणा प्रताप का मंचन किया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने दी। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को एकजुट संस्था, मुम्बई द्वारा नाटक मंचन किया जाएगा, जिसमें फिल्म अभिनेत्री व अभिनेता राज बब्बर की सुपुत्री जूही बब्बर सोनी के अभिनय, निर्देशन तथा लेखन से सजा नाटक विद लव आपकी सैयारा देखने को मिलेगा। वहीं अगले दिन 17 जुलाई को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से लोकेंद्र द्विवेदी के निर्देशन में हरीश दवे का लिखा नाटक अपराजेय महाराणा प्रताप देखने को मिलेगा। नाटकों का समय सायं साढ़े 6 बजे रहेगा।