समाचार निर्देश नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेदी – राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद पिछले बुधवार तक लालू प्रसाद यादव सहित ग्यारह उम्मीदवारों ने नामांकन कराये जिनमें एक नामांकन रद्द कर दिया गया है।चौकिये नहीं लालू प्रसाद यादव राजद सुप्रीम नहीं है ।बल्कि ये धरती पकड़ नाम से मशहूर है।कहा जाता है कि ये हर चुनावों में उम्मीदवारी नामांकन कराते हैं लेकिन इनके सपने सत्य नहीं हो पाते हैं । एनडीए ने अभी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का पत्ता नहीं खोला है तो दूसरी ओर कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए ने भी अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का भी पत्ता नहीं खोला है ।इधर ममता बनर्जी बहन ने एनडीए को टक्कर दैने के लिए 22पार्टियों को आमंत्रित की लेकिन सत्रह पार्टियां इनकी अगुवाई शामिल हुई जिसमें शरद पवार , देवगौड़ा तथा फारूख के नामों का राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन किया गया लेकिन इन उम्मीदवारों को विपक्ष की मजबूती देखते हुए भी एनडीए का हीउम्मीदवार 15%से अधिक वोटों से जीतकी गणित देखते हुए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया है।